व्यापारी के स्वाभिमान की रक्षा के लिए सरकार संकल्पबद्धः विनीत शारदा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा ने शुक्रवार को हापुड़ में कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार सत्तरुढ़ हुई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापारियों के स्वाभिमान की रक्षा की जिससे व्यापारी का मान-सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर भारत का मस्तिष्क ऊंचा किया है।
भाजपा नेता विनीत शारदा शुक्रवार को हापुड़ में लघु उद्योग भारती हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित उद्यमियों की बैठक में अतिथि पद से बोल रहे थे। बैठक में उद्यमियों ने औद्योगिक उत्पादन में आ रही परेशानियों को भाजपा नेता के सामने रके हुए समस्याओं के हल की मांग की है।
भाजपा नेता ने कहा कि जब सूबे में लाल टोपी वालों की सरकार थी तो सदैव सपा ने व्यापारी को ठगा है। लाल टोपी वाले चौथ वसूली करते थे। आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। बदमाश यातों जेल में है अथवा यमराज के पास है। व्यापारियों की समस्याओं को हल करना तथा औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि को प्रोत्साहन देना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699