हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की पिलखुवा नगर पालिका परिषद, राष्ट्रीय राजमार्ग-9 किनारे 80 लाख रुपए की लागत से नाले का निर्माण करेगी जिससे क्षेत्र वासियों को जल भराव की समस्या से राहत मिल सके। एनएचएआई ने नाला निर्माण के लिए नगर पालिका को अनुमति दे दी है। नाले के निर्माण से सैकडों की संख्या में लोगों को राहत मिलेगी।
कार्यदायी संस्था ने जल निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर नाले का निर्माण कराया था लेकिन ऊंचाई के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही जिसके कारण लोगों को जल भराव की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। पिछले 5 वर्षों से नाले का दोबारा निर्माण करने और सफाई करने के संबंध में एनएचएआई से अनुमति नगर पालिका मांग रही थी। फिलहाल अनुमति मिल गई है और पिलर नंबर 12 से 3 तक पालिका द्वारा नाले का निर्माण कराया जाएगा।