हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला चाहकमाल के लोगों ने मोहल्ले में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए सरकारी स्कूल खोलने की मांग की है। इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री को एक पत्र भी भेजा है।
क्षेत्रीय निवासी व पूर्व सभासद एजाज अहमद ने बताया कि मोहल्ले में 60 वर्षों से 600 वर्ग मीटर खाली भूमि पड़ी है जहां मोहल्ले के लोग गरीब बच्चों के लिए सरकारी स्कूल बनवाने का काम कराना चाहते हैं जिससे बच्चों को शिक्षा मिल सके और कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे। ऐसे में उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री से जमीन पर सरकारी स्कूल खोले जाने की मांग की है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103