आचल विद्यापीठ के सत्यपाल अध्यक्ष व सुरेश जैन उपाध्यक्ष बने
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): आचल न्यास मे संचालित नयादर मल माहेश्वरी आचल विद्यापीठ के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आचल न्यास के संचालक ( पूर्व संघ के जिला प्रचारक) मुकेश कुमार की अध्यक्षता मे आचल विधापीठ मे सम्पन्न हुई। बैठक मे सर्वसम्मति से सत्य पाल जी (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मन्दिर) को विधापीठ प्रबंध समिति का अध्यक्ष, एस एस वी इन्टर कालेज हापुड के सेवानिवृत्त वाणिज्य प्रवक्ता सुरेश चन्द जैन को उपाध्यक्ष, विजय कुमार को प्रबंधक, मुकेश कुमार को कोषाध्यक्ष, अवनीश डागुर, मोहित शर्मा, उदयवीर, डाoरेखा जैन को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। बैठक का संचालन पूर्व प्रबंधक विकास खंडेलवाल ने किया। विकास खंडेलवाल को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मुकेश कुमार ने बताया कि इस विद्यापीठ मे शिशु से इन्टर तक सीबीएसई बोर्ड के अन्तर्गत 400 छात्र छात्राएं शिक्षा ले रहे है,36 छात्र पूर्वोत्तर क्षेत्र से अनाथ बच्चे है जिनका शिक्षण, होस्टल मे आवास, भोजन, वस्त्र सभी निशुल्क है, 16000 वर्ग गज मे संचालित इस न्यास मे विधापीठ के अतिरिक्त 30 गायो की गौशाला, शिशु बाटिका भी है 25 कमरो का वृद्धाश्रम निर्माणाधीन है। बैठक मे छात्र- छात्राएं की संख्या बढाने, छात्र छात्राओ में अच्छे संस्कार विकसित करने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ।
अप्सरा साड़ीज का शीघ्र शुभारंभ: 9997358158