कार चोरी करने आए बदमाश बाइक छोड़कर भागे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत बछलौता रोड पर कार चोरी करने आए बदमाश नागरिकों की जाग पर बाइक छोड़ कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से बाइक बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बछलौता रोड पर बुधवार की रात दो बाइक सवार कार चोरी करने के लिए पहुंचे और एक घर के बाहर खड़ी कार का ताला तोड़ दिया। बदमाशों को देखकर कुत्ते भौंकने लगे। जिस वजह से कार स्वामी की आंखे खुल गई। कार स्वामी ने बदमाशों को ललकारा तो बदमाश, बाइक छोड़कर पैदल ही भाग खड़े हुए। सूचना पर पुलिस पहुंची और बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि बाइक नम्बर व चैसिस नम्बर के आधार पर वाहन स्वामी की तलाश की जा रही है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878