हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान दो महिलाएं सड़क पर गिर गई जिन्हें पीछे से आ रही कार ने कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चालक और दो बच्चे इस दौरान घायल हो गए जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया तथा घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों की पहचान 29 वर्षीय गीता पत्नी भूरे तथा 42 वर्षीय कमलेश पत्नी पवन के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बाबूगढ़ के सादुल्लापुर मोड़ के बास बाइकों की भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर दो महिलाएं, दो बच्चे समेत कुल पांच लोग सवार थे। भिड़ंत होने के दौरान बाइक पर बैठे लोग सड़क पर गिर गए। वहीं पीछे से आ रही कार ने महिलाओं को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया।