हापुड़ के तीन गांवों में बनेंगी सड़के व नाली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के तीन गावों में सड़क व नाली का निर्माण होगा जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग हापुर के अधिशासी अभियंता आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गांव बदनौली के रुपेश के घर से हापुर मोदीनगर रोड तक नाली निर्माण कार्य, ग्राम आलमपुर में नान मार्ग से सुनील पंडित के घर तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य, ग्राम भावा के उददे के घेर से देवेंद्र के घेर तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य, ग्राम भाव में प्रधान प्रदीप के घर से जगबीर के घर तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य, ग्राम नरेना में जनक के घर से जयदेव के घर तक सीसी रोड पर नाली निर्माण कार्य, ग्राम नरेना में प्राइमरी स्कूल से में रोड तक सीसी रोड निर्माण कार्य, ग्राम नरेना में इंद्रपाल फौजी के घर से बढ़ वाले रास्ते तक सीसी रोड में नाली निर्माण कार्य।
टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 3 माह में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार का करीब 50 लख रुपए खर्च होगा सड़क निर्माण से ग्रामीण लाभान्वित होंगे।