हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी की पालकी सेवा समिति हापुड़ द्वारा नवरात्रि के पर्व में पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली जा रही है। गुरुवार को मां चंडी महारानी की पालकी यात्रा भोर में श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर प्रेमपुरा से अनुपम चौक से ओम पब्लिक स्कूल से शक्ति डेयरी से मिलन पार्टी हॉल से होते हुए श्री चंडी धाम पहुंची जहां भक्तों ने पुष्प वर्षा कर महारानी का स्वागत किया और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विशेष झांकियां भी निकाली गई जिनके दर्शन करने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भजनों पर माहौल पूरी तरह आस्था के रंग में रंग गया। श्रद्धालुओं ने मैया को पान, मिठाई, फल आदि का प्रसाद चढ़ाया। आपको बता दें कि शुक्रवार को श्री चंडी जी की पालकी यात्रा चंडी धाम से प्रारंभ होकर जवाहर गंज से आर्य नगर से होते हुए श्री चंडी धाम पर विश्राम करेगी। इस अवसर पर महंत रवींद्र पोपट, नवीन आनंद, अखिल कुमार अग्रवाल, महेश ट्याला, विनीत, मनु गर्ग, दीपेश, देवेश आदि उपस्थित रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606