हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए रेलवे यात्रियों को अब काउंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। वह क्यूआर कोड के माध्यम से ही अपना अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए उनका समय भी बचेगा। रेलवे बोर्ड ने यह सुविधा मुरादाबाद रेल मंडल के 12 रेलवे स्टेशनों पर दी है जिनमें हापुड़ रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। ऐसे में जनरल टिकट लेने के लिए यात्रियों को अब मुश्किल नहीं होगी। उन्हें काउंटर पर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और वह क्यूआर कोड के माध्यम से ही टिकट ले सकते हैं। यूटीएस एप्प पर बार कोड स्कैन करने का ऑप्शन दिया गया है। इस ऑप्शन से रेलवे स्टेशन पर लगी दो एटीवीएम पर क्यूआर कोड जनरेट करके टिकट को बुक किया जा सकता है.
FREE वॉशिंग मशीन, सोने का सिक्का, मोबाईल पाने का मौका : 9810553207