हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने फ्रीगंज रोड पर स्थित कचहरी के परिसर में बने चेंबर में घुसकर अधिवक्ता को पीटने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर महत्वपूर्ण दस्तावेज फाड़ दिए और हत्या की धमकी दी। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव धौलाना निवासी सुबोध तोमर ने बताया कि वह हापुड़ कचहरी में अधिवक्ता है। 19 अक्टूबर को वह अपने चेंबर पर कार्य में व्यस्त थे। इस दौरान धौलाना निवासी संदीप और कुलदीप उनके चेंबर पर पहुंच गए। आरोपियों ने गाली-गलौज की और उनके साथ अभद्रता भी की। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा। शोर सुनकर अन्य अधिवक्ता भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
FREE वॉशिंग मशीन, सोने का सिक्का, मोबाईल पाने का मौका : 9810553207