हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता अरुण कुमार ने बुलंदशहर रोड पर स्थित मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि उपभोक्ता ने खुद ही अपना मीटर उखाड़ लिया और आरोप जेई पर मंढ दिया जिससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अवर अभियंता अरुण कुमार ने जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस को थाने में तहरीर देकर आरोपी उपभोक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
अवर अभियंता अरुण कुमार दिल्ली रोड पर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर तैनात हैं जो कि शनिवार को अपनी टीम के साथ क्षेत्र में बकाया वसूली अभियान चला रहे थे। इसी बीच वह कोटला मेवतियान पहुंचे जहां उन्होंने एक उपभोक्ता से बिल दिखाने को कहा। इसी बीच उपभोक्ता भड़क गया और उसने बिजली कर्मियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी बीच उसने मीटर भी उखाड़ दिया। तहरीर के अनुसार उपभोक्ता ने मीटर तोड़ने के बाद जेई को करंट लगाने का प्रयास भी किया। साथ ही तलवार से टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी भी दी। ऊर्जा निगम की टीम किसी तरह वहां से सुरक्षित निकली और थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
Mummy’s Kitchen लेकर आए हैं नवरात्रि स्पेशल: 9358234622