हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना से असम पुलिस ने नाबालिक जोड़े को बरामद किया है जिन्हें पुलिस ने हापुड़ कोर्ट में पेश किया और अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि धौलाना पुलिस ने इस दौरान असम पुलिस का पूर्ण सहयोग किया।
असम पुलिस में तैनात दरोगा निज्वाम निर्जरी ने बताया कि दोनों नाबालिक असम के जनपद भरपित के रहने वाले हैं जो कि कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं। लगभग दो महीने पहले दोनों अपना घर छोड़कर जनपद हापुड़ के धौलाना पहुंचे। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की और कई किलोमीटर का सफर तय कर धौलाना से दोनों को बरामद कर लिया जिन्हें पुलिस अपने साथ ले गई है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065