हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तहसील चौराहे के पास एक ऑटो के चालक ने चेकिंग के नाम पर होमगार्ड पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और अपने हाथों से ही अपने ऑटो का शीशा तोड़ दिया। इस दौरान ऑटो का कांच सड़क पर बिखर गया और ऑटो चालक के हाथों से खून बहने लगा। आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ऑटो चालक ने बताया कि वह पुलिसकर्मियों से गुहार लगाता रहा कि उसका बेटा अस्पताल में भर्ती है उसे जाने दे लेकिन पुलिसकर्मियों ने एक न सुनी। इसके बाद गुस्से में आकर उसने आपा खो दिया और ऑटो का शीशा तोड़ दिया।
उपेड़ा निवासी संजीव कुमार ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। संजीव ने बताया कि उसका बेटा अस्पताल में भर्ती है। वह गैस डलवा कर जा रहा था कि इसी बीच तहसील चौराहे के पास उसे यातायात पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। होमगार्ड के जवान ने जब उससे कागजात मांगे तो चालक कागजात नहीं दिखा पाया। इस दौरान उसने कागजात ऑनलाइन देखने की बात कही लेकिन चेकिंग कर रहे जवानों ने ऑनलाइन कागज देखने से इनकार कर दिया। संजीव का आरोप है कि गुरुवार को भी उसने 500 की रिश्वत दी थी जबकि हाल ही में उसके ऑटो का चालान भी कटा है। प्रतिदिन चेकिंग के नाम पर ऑटो को बार-बार रोका जाता है। ऐसे में गुस्से में ऑटो चालक ने ऑटो का शीशा ही तोड़ दिया। इस दौरान कांच सड़क पर बिखर गया और ऑटो चालक को अस्पताल ले जाया गया।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065