हजारों वर्ग मीटर भूमि नगर पालिका ने कब्जे में ली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ ने चमरी स्थित 1134 वर्ग मीटर भूमि को कब्जा मुक्त करा कर अपने कब्जे में ले लिया। परिषद ने भूमि के गेट पर लिख दिया है कि यह भूमि नगर पालिका परिषद की है। भूमि पर काबिज साधुराम ने कहा है कि वह उच्च न्यायालय जाएंगे।
बता दें कि परिषद का लक्ष्य ऐसी सभी जमीनों को कब्जा मुक्त कराना है जिन पर मालिकाना हक परिषद का है, परंतु काबिज अन्य लोग है। परिषद की भूमि पर कब्जा जमाए बैठे ऐसे सभी लोगों को नोटिस जारी किए जा रहे है, जो नगर पालिका की भूमि पर काबिज है। तहसील चौपला के पास सैकड़ों वर्ग मीटर भूमि सर्वाधिक चर्चा में है।
FREE वॉशिंग मशीन, सोने का सिक्का, मोबाईल पाने का मौका : 9810553207