हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में मंगलवार को बालाजी महाराज मेहंदीपुर की पावन ज्योति मंगलवार को हापुड़ पहुंची। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा, प्रथम विशाल यात्रा निकाली गई। भैरव मंदिर से प्रारंभ हुई यह शोभा यात्रा हापुड़ के प्रमुख मार्गों से होते हुए इंद्रगढ़ी के मंगली माता मंदिर पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया। इस अवसर पर भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही कलाकारों ने भी अपनी भक्तिमय प्रस्तुति दी। शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ। यात्रा में भगवान शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, मां काली, भगवान हनुमान की झांकियां निकाली गई। इस अवसर पर भक्तों ने बाबा खाटू श्याम, बालाजी महाराज मेहंदीपुर के दर्शन भी किए। हापुड़ के तहसील चौराहा, गढ़ रोड, अतरपुरा चौराहा, पक्का बाग से होते हुए यह यात्रा इंद्रगढ़ी पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622