जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के लिये जारी धरने में हापुड से शामिल हुए लोग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): गत चार दिन से जारी लाजपत नगर साहिबाबाद ग़ाज़ियाबाद के सामुदायिक भवन में जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के बैनर तले जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की माँग को लेकर धरना चोथे दिन भी धरना जारी रहा। जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी आमरण अनशन पर बैठे हैं ।उन्होंने आन्दोलन को तेज करने की चेतावनी दी।उन्हें समर्थन देने के लिए हापुड़ से जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र गुर्जर व उनकी टीम लाजपत नगर पहुँची और मांग को समर्थन दिया। अनिल चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग यूपी गेट की सड़क पर धरने पर बैठ थे ।पुलिस ने रविवार की रात को बल प्रयोग कर सभी को धरने से हटा दिया था। पुलिस कुछ लोगों को बस में बैठाकर पुलिस लाइन ले गईं थी सोमवार सुबह पाँच बजे उन्हें बस मे बैठाकर लाजपत नगर में छोड़ दिया गया इसके बाद ये सभी लोग सामुदायिक भवन में धरने पर बैठ गये जबकि अनिल चौधरी आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। राजेंद्र गुर्जर राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि हमारा संगठन जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की माँग पिछले 10 वर्षों से देशभर में हज़ारों छोटी बड़ी सभाएँ , रैली, पदयात्रा , रथयात्रा निकाल चूका है सन 2018 में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के माँग पत्र पर 125 सांसदों का लिखित समर्थन दिया था व इस सम्बन्ध में 9 अगस्त 2018 को राष्ट्रपति को भी माँग पत्र सोपा था
अनिल चौधरी ने कहा की अब अगर जनसंख्या नियंत्रण क़ानून नहीं
तो किसी को वोट भी नहीं
अब हम देश के हर गाँव में ये बैनर पोस्टर लगवाने का काम करेंगे
राजेंद्र गुर्जर, सुन्दर कुमार आर्य,सारिका सिरोही, इशवर कुमारी सिसोदिया, ओमप्रकाश, महेंद्र कुमार, तेजेंद्र शर्मा, कटार सिंह, जयकरण बंसल,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288: