सलाद की प्लेट से प्याज गायब
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्याज के दामों में निरंतर तेजी के कारण सलाद की प्लेट से प्याज गायब हो गई है। स्ट्रीट फूड वालों पर भी अब प्याज दिखाई नहीं देती। एक पखवाड़ा पहले हापुड़ में प्याज 25-30 रुपए प्रति किलो बिक रही थी जिसके भाव थोक में 60 रुपए तथा फुटकर 70-80 रुपए प्रति किलो हो गए है। प्याज उत्पादन मंडियों से प्याज की आवकें घट गई है। साथ ही प्याज के दामों में तेजी को बल जमाखोरों ने दिया है। अकेले हापुड़ मंडी में लाखों बोरी प्याज का स्टाक मजबूत व मुनाफाखोरों के हाथों में है जो धीरे-धीरे बेच रहे है। उपभोक्ताओं ने केंद्र सरकार से जमाखोरों के विरुद्ध अभियान चलाने की मांग की।
घर बैठे वाहनों में लगवाएं जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम: 8126293996