
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी स्थित पानी की टंकी के पास एक युवक पर कुछ आरोपियों ने धारदार हथियार, रोड और पंच से जानलेवा हमला कर दिया और युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोहल्ला हरिद्वारी नगर का अंकित कुमार सोमवार को पानी का गीजर ठीक कराने के लिए आवास विकास कॉलोनी स्थित पानी की टंकी के पास एक दुकान पर गया था। इसी बीच खरखौदा निवासी विकास, शिवम और अमित ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने अंकित को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।