विद्यालय में औषधीय पौधे लगाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कालिज, हापुड में उ.प्र सरकार के निर्देश पर विद्यालय में औषधीय पौधे प्रांगढ़ में 15 पौधे बच्चों और अध्यापकों की सहायता से लगाएं गए। उक्त जानकारी विद्यालय प्रधानाचार्य ने दी। रामसिंह प्रमुद्यान अपन पौधों को राम कुमार कला अध्यापक के निर्देशन में लगाएं गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि पौधे मानव के लिए प्राण है। पौधों के द्वारा वातावरण शुद्ध सब रहता है। औषधीय पौधों का मानव जीवन में अनेकों महत्व है।
इस अवसर पर रविन्द्र कुमार गुप्ता, जे० पी० सेठ, सुमत प्रसाद शर्मा प्रवीण शर्मा, सुशील कुमार, डा0 राम कुमार यादव तथा विद्यालय के अनेकों छात्र उपस्थित थी। इनके अलावा द्वारा अजममित्तल, सुधार यादव, बैडा सोन, वर्ष ए70 सिंह, जगदीश, अरविंद रविन्द्र कुमार आदि, हरीश, जिनेक, मनोज चौधरी आदि का पौधों लगवाने में विशेष सहयोग रहा है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457