क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की कार्यशाला में मेडिकल स्टोर संचालक लेंगे हिस्सा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जिला संयुक्त चिकित्सालय में 6 दिसंबर को क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हापुड़ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन को समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ कार्यशाला में भाग है।
औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल ने हापुड़ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन, हापुड़ के अध्यक्ष दिनेश त्यागी को जारी किए गए पत्र में बताया है कि सीएमओ हापुड़ के आदेशानुसार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 6 दिसंबर 2023 को दोपहर 2 बजे सभागार, जिला संयुक्त चिकित्सालय, जनपद हापुड़ में ड्रग एवं कैमिस्ट विक्रेताओं की एक संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा । पत्र में निर्देशित किया गया है कि सभी ड्रग एवं कैमिस्ट विक्रेता कार्यशाला में समय पर उपस्थित हों एवं अपने स्तर से जनपद हापुड़ के समस्त ड्रग एवं कैमिस्ट विक्रेताओं को उक्त कार्यशाला में ससमय प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।
एसोसिएशन के महामंत्री विकास गर्ग ने बताया कि 6 दिसंबर को आयोजित शेड्यूल एच 1 के अन्तर्गत आने वाली औषधियों की कार्यशाला में जनपद के सभी दवा विक्रेताओं को समय से उपस्थित रहने के लिए सूचित कर दिया गया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457