खाद के दामों में वृद्धि से खफा कांग्रेसियों का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसानों की समस्याओं के हल तथा डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर गुरुवार को हापुड़ में कलैक्ट्रेट पर कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन किया। और आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं के हल में रुचि न लेकर किसानों को बहकाने में लगी है जिससे उनमें रोष व्याप्त है।
कांग्रेस कमेटी हापुड़ के वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस नेत्री मानवी सिंह, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, भरत लाल शर्मा, सीमा शर्मा, सुबोध शास्त्री, निसार अहमद आदि गुरुवार की सुबह हापडु कलैक्ट्रेट पहुंचे और मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। कांग्रेसजनों ने बताया कि डीएपी खाद की उलब्धता नहीं है औऱ कीमतें बढ़ रही है जिससे फसलें प्रभावित हो रही है। सरकार किसानों की डीएपी खाद उपलब्ध कराए जिससे फसलों की उत्पादन लागत न बढ़े। कांग्रेसजनों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more