हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन व अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने हापुड़ के नागरिकों व एस-10 व्यक्तियों के साथ गुरुवार को एक गोष्ठी आयोजित कर होली पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा सादगी के साथ होली पर्व मनाने की अपील की है। होली पर्व पर पुलिस व प्रशासन ने जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है और हुड़दंगियों को किसी भी कीमत पर न बख्शने की चेतावनी दी गई है।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि जनपद हापुड़ के समस्त थाना क्षेत्रोंं व पुलिस चौकी क्षेत्रों के अंतर्गत शांति समिति की बैठक कर लोगोंं से होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। पुलिस संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है। होटल, रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर कड़ी चौकसी बरतने के साथ-साथ संदिग्ध लोगों की चैकिंग की जा रही है। जनपद को सैक्टरों में बांट कर मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। बैठक में उपस्थित नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इससे पूर्व मेरठ क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के साथ एक गोष्ठी कर होली पर्व शांति पूर्व सम्पन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिए।
हापुड़ में पुलिस नागरिकों को सम्बोधित करते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-03-05 12:20:33.