कांग्रेस सांसद के ठिकानों से मिली ब्लैक मनी पर भाजपा का धरना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों से आयकर विभाग को मिली तीन सौ करोड़ रुपए की काली कमाई के खिलाफ शनिवार को हापुड़ कलैक्ट्रेट पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और धरना देकर कांग्रेस सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपाइयों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ भाषणबाजी करने वाली कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया। कलैक्ट्रेट परिसर कांग्रेस विरोधी नारों से गूंज उठा।
भारतीय जनता पार्टी जनपद हापुड़ के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा.पायल गुप्ता, पूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, मनोरमा रघुवंशी, अलका निम, संगीता मित्तल, विनीत दीवान, प्रवीण सिंघल, सुयश वशिष्ठ सहित बड़ी तादाद में भाजपाई शनिवार को हापुड़ कलैक्ट्रेट पहुंचे और कांग्रेस सांसद के ठिकानों से तीन सौ करोड़ रुपए के कालेधन के विरोध में धरना दिया और नारेबाजी की।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सांसद के ठिकानों से मिले कालेधन को गिनने में आयकर विभाग द्वारा मंगाई गई मशीनें भी जबाब दे गई और नई मशीनें मंगानी पड़ी। कांग्रेस सांसद ने काली कमाई को बैंग व अल्मारी में छिपा कर रखा हुआ था। कांग्रेस सांसद की काली कमाई की पोल खुलते ही कांग्रेस के भ्रष्टाचार की कहानी उजागर हो गई है और जनता से लूटी गई पाई-पाई वापिस करनी होगी।
भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने व सख्त कदम उठाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह को दिया।
दिवाली ऑफर: FIRST CRY पर 50% तक की छूट: 7409502502
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more