हापुड़, सीमन : भारतीय किसान संघ जनपद हापुड़ की गुुरुवार को यहां सम्पन्न हुई एक सभा में किसानों की समस्याओं पर विचार किया गया और संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया। सभा की अध्यक्षता इंद्रजीत सिंह ने की। संगठन के जिला प्रभारी अश्विनी त्यागी ने कहा कि आज के दिन भारतीय किसान संघ की स्थापना दत्तोपंत ठेंगडे द्वारा किसानों के उत्थान हेतु की गई। सभा को प्रांतीय महासचिव राज सिंह चौहान ने भी सम्बोधित किया। सभा में वक्ताओं ने बताया कि जनपद में स्थापित दो शुगर मिलों सिम्भावली शुगर मिल व ब्रजनाथ पुर शुगर मिल द्वारा किसानों को गन्ने के बकाया का भुगतान आज तक नहीं किया गया है जिस कारण किसान को आर्थिक संकट से जुझना पड़ रहा है। आवारा पशु भी जनपद की सबसे बड़ी समस्या है। ये पशु किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हंै। सभा में किसानों ने एक मत से गन्ने का भुगतान करने तथा आवारा पशुओं को निश्चित स्थान पर बंद करने की मांग की और चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन चलाया जाएगा। सभा में किसान अमित तोमर को जिलामंत्री, प्रेमपाल सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सतवीर प्रधान व संदीप रावत को संरक्षक, सोनू चौहान को गढ़ ब्लाक का सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। सभा में शिवराज त्यागी, लक्ष्मी चंद, अवनीश, यशवीर राघव, मूलचंद, सत्यवीर सिंह आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में सभा में किसान समस्याओं पर विचार करते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-03-05 12:26:20.