हापुड़, सीमन : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने गुरुवार को यहां गोल मार्किट स्थित एक नमकीन फैक्ट्री पर छापामार का होली पर्व के लिए तैयार की जा रही नमकीन के नमूने लेकर जांच के लिए राजकीय लैब भेजा गया। खाद्य विभाग की टीम द्वारा मारे गए छापे के दौरान हड़कंप मच गया।
खाद्य अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मोती गंज में एसके फूड्स नाम से फैक्ट्री है। विभाग के प्रवर्तन दल ने एक सूचना पर फैक्ट्री पर छापामारा जहां नमकीन, भुजिया, चने, दालसेमी आदि बनाए जा रहे थे। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि नमकीन बनाने में रसायनों का प्रयोग किया गया है। फैक्ट्री में तैयार नमकीन नंदलाल और पूनम नाम से बाजार में बेची जाती थी। प्रवर्तन दल ने नमकीन के नमूने लेकर जांच को भेजे है।
हापुड़ में खाद्य टीम नमूना लेते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-03-05 12:29:36.