representative image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तरी भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, जिससे खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज बढ़ रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार ने ठंड से बचाव हेतु क एडवाइजरी जारी की है। आइए, जानते है शीत लहर से बचाव के लिए सावधानियां।
गर्म कपड़े पहनें
गर्म पेय पदार्थ का नियमित सेवन करें
शीतल पेय का सेवन न करें
जितना संभव हो धूप में ही कार्य करें
ठंड ज्यादा लगने पर अलाव, हीटर या ब्लोअर आदि का उपयोग करें
बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें
उंगली वाले दस्तानों के स्थान पर ऊनी मिटेन (Mitten) का उपयोग करें
खराव मौसम में बाहर जाने से बचें
पर्याप्त मात्रा में ऊनी कपड़ों का उपयोग करें
अधिक समय तक स्नान करने से बचें
गर्म व ताजा भोजन ही खाएं
रात्रि में खिड़की-दरवाजे बंद करके ही सोएं
यदि आपके पास रहने के लिए कोई स्थान नहीं है, तो आप सरकारी रैन बसेरों में जाएं
आपात स्थिति में नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर संपर्क करें
शीतलहर में मवेशियों की सुरक्षाः
पालतू जानवरों या मवेशियों को बंद जगह पर ही रखें
छोटे पशुओं को गर्म कपड़ों, कम्बल, जूट की बोरी आदि से ढककर रखें
पशुओं के खान-पान पर विशेष ध्यान दें
पशुओं के बैठने हेतु सूखा भूसा अवश्य रखें
पशुओं को नहलाएं नहीं
पशुओं को समय-समय पर पीने के लिए पानी दें
दिन में पशुओं को धूप में रखें
खुले मैदान में चराने ले जाने की स्थिति में उन पर नजर रखें
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more