हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। साथ ही क्षेत्र में बंदरों के उत्पाद से भी लोग बेहद परेशान है। आपको बता दें कि आवारा कुत्तों का आतंक इतना जबरदस्त है कि यह कभी भी हमलावर हो जाते हैं और लोगों को काट लेते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाई जाए। बताते चलें कि 4 साल से कुत्तों की नसबंदी नहीं हुई है जिसकी वजह से इनकी संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है जिससे इन कुत्तों के आतंक से लोग बेहद परेशान हैं। लगभग चार साल पहले कुत्तों का उपचार कराने और नसबंदी कराने के लिए टेंडर निकाला गया था जिसमें लगभग 900 कुत्तों की नसबंदी कराई गई थी लेकिन इसके बाद दावे तो कई हुए लेकिन वह खोखले साबित हुए। कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ ने कोई भी कम नहीं उठाया। चुनाव के दौरान पुष्पा देवी ने भी वादा किया था कि वह चुनाव जीतने के बाद इस दिशा में कारगर कदम उठाएंगी लेकिन लगता है कि वह वादे और दावे ठंडे बस्ते में है। क्षेत्रवासियों में बेहद नाराजगी है जिनका कहना है कि आवारा कुत्तों के आतंक से उन्हें निजात दिलाई जाए। इसी के साथ आपको बता दें कि बंदर पकड़ने के लिए पिछले एक वर्ष से अभियान नहीं चल सका है। 2022 में लगभग 11 से बंदर पकड़े गए थे। हापुड़ का शायद ही कोई ऐसा इलाका हो जहां आवारा कुत्तों का आतंक ना हो। हापुड़ के जवाहर गंज, आर्य नगर, लज्जापुरी, श्रीनगर, शिवपुरी, राधापुरी, मेरठ रोड, आलोक, न्यू आलोक आदि कॉलोनी में कुत्तों का आतंक जबरदस्त है।
ये भी पढ़ेः एके चौधरी, हापुड़ ट्रेनिंग व रम्भा ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल की मान्यता समाप्त
https://ehapurnews.com/recognition-of-ak-choudhary-hapur-training-and-rambha-training-driving-school-terminated/
शादी समारोह में हलवाई के लिए संपर्क करें : 9219157295