बंदर पकड़ने वाले कलंदर को प्रति बंदर मिलेंगे 800 रु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद ने बंदरों के उत्पाद से लोगों को निजात दिलाने के लिए एक बार फिर एक संस्था को ठेका दिया है। 800 रुपए प्रत्येक बंदर के हिसाब से मथुरा से आने वाले कलंदर को धनराशि मिलेगी। उसके लिए मथुरा की एक संस्था को ठेका दिया गया है। इससे पहले आगरा की एक संस्था को ठेका दिया गया था।
पिलखुवा में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोग बेहद परेशान हैं। पिलखुवा के रजनी विहार, आर्य नगर, गांधी कॉलोनी, सर्वोदय नगर, मोहन नगर, सद्दीकपुरा, गढ़ीपुरा, शिवाजी नगर आदि क्षेत्रों में बंदरों के उत्पाद से लोगों का जीना दूभर हो रहा है। बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद पिलखुवा ने एक मथुरा की कंपनी को ठेका दिया है जहां से आने वाले कलंदर को 800 रुपए प्रत्येक बंदर के हिसाब से धनराशि दी जाएगी और वह बंदरों को पकड़ेगा।
न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए सम्पर्क करें: 7982617202