हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सर्दी का प्रकोप अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। दोपहर के समय निकली धूप से लोगों को सर्दी का एहसास नहीं होता लेकिन दिन छिपते ही पारा गिर जाता है जिसके चलते लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। लोग मजबूरी में ही घरों के बाहर निकल रहे हैं। आपको बता दें कि गुरुवार की रात न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात के समय सर्दी अधिक होने के कारण लोग सड़क किनारे बैठकर अलाव के सहारे हाथ सेकते हुए नजर आ रहे हैं। जनपद हापुड़ के नगर पंचायत बाबूगढ़ द्वारा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है जहां हाथ सेक कर लोग गर्मियों से राहत पा सकते हैं। अनुमान है कि आने वाले दिनों में सर्दी अभी और बढ़ेगी। शुक्रवार को बूंदाबांदी भी हो सकती है जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर