हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जिला के बाबूगढ़ में स्थित पी. एम श्री केंद्रीय विद्यालय EBS.Babugarh cantt. के प्राचार्य दीपक कुमार ने बताया कि PM श्री कार्यक्रम के तहत विद्यालय में सस्टेनेबल डेवलपमेंट के प्रति विद्यार्थियो को जागरूक करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में M एस. के. मल ,जिला वन अधिकारी (DFO) हापुड़ ने भाग लिया।
एस. के. मल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि हमे विकास तो करना ही है लेकिन विकास के साथ- साथ प्राकृतिक संपदाओं का इस तरह से प्रयोग करना है कि हमारे आने वाली पीढ़ियों को भी वही सुविधा मिले जो आज हमे मिल रही है। यदि हम लोगों ने पेड़ों की अन्धाधुन्ध कटाई पर विशेष ध्यान नहीं दिया तो आने वाली पीढ़ियों को ऑक्सीजन के सिलेंडर के साथ जीवन बिताना पड़ेगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के द्वारा भी प्रश्न पूछा गया जिसका उत्तर मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया ,उनके उत्तरों से बच्चे लाभान्वित हुए।एक प्रश्न के उत्तर में बताया गया कि हमलोगों को युकीलीपटस का पेड़ लगाने से बचना चाहिए क्योंकि यह पेड़ भारी मात्रा में भूगर्भीय जल का अवशोषण करके भूमि को नुकसान पहुंचाता है। उसके जगह पर मालावार का पेड़ लगाना चाहिय जो कम पानी का इस्तेमाल करके अधिक हरियाली और ऑक्सीजन प्रदान करता है। कार्यक्रम का संचालन उदय नाथ सिंह एवं रामानंद राय ने किया।
VIDEO: हापुड़: SUPER 99 लेकर आएं हैं SUPER PRODUCTS, कॉल करें: 6396676540