भैंसा बग्गी व कार की भिड़ंत में भैंसा घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चित्तौड़ा के पास भैंसा बग्गी में सवार होकर खेतों पर चारा लेने जा रहे किसान की भैंसा बग्गी सामने से आ रही कार से भिड़ गई। सड़क हादसे के दौरान भैंसा घायल हो गया जिसका उपचार पशु चिकित्सक से कराया गया। हालांकि दोनों में समझौता हो गया। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की।
आपको बता दे कि गांव का रहने वाला देव सिंह अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ स्याना रोड पर स्थित खेतों से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जा रहा था। स्याना बुलंदशहर की तरफ से एक कार आई और भैंसा बग्गी से जा टकराई। सड़क हादसे के दौरान भैंसा घायल हो गया। इसके बाद किसानों ने चिकित्सक को मौके पर बुलाकर भैंसे का उपचार कराया।
बर्थ-डे, किट्टी, न्यू ईयर पार्टी, शादी के लिए कराएं मेकअप: 8630629250