हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव वनखंडा में स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर तैनात चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने चौकीदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
गांव दयानतपुर निवासी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव वनखंडा में स्थित नंगला मल शुगर मिल गन्ना क्रय केंद्र लगा हुआ है जहां उसके पिता किरण पाल चौधरी चौकीदार के रूप में काम करते थे। शुक्रवार की देर शाम किरण पाल ड्यूटी करने के लिए घर से गन्ना क्रय केंद्र पर गए थे जहां उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने जब चौकीदार किरणपाल का शव देखा तो परिजनों को मामले से अवगत कराया। साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी। परिजनों ने मामले में तहरीर देकर पुलिस से जांच की मांग की है।
अब सीखें मेकअप कोर्स और पाएं FREE KIT: 9654657314