भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) का हुआ विस्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाकियू संघर्ष का विस्तार हुआ है. शादाब बने ब्लॉक उपाध्यक्ष गढ़, शादाब ने बताया कि भाकियू संघर्ष की कार्यशैली देखते हुए जनपद के किसान दिन पे दिन बढ़ चढ़कर भाकियू संघर्ष में शामिल हो रहे हैं। इसी मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक फैला हुआ है जिसके कारण किसानों की फसल आवारा पशुओं द्वारा नष्ट की जा रही है। सड़क हादसे हो रहे हैं। जनपद की दो चीनी मिलें बृजनाथपुर और सिंभावली शुगर मिल द्वारा किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया जा रहा है। अगर जल्द से जल्द सभी समस्याओं को निस्तारण नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन संघर्ष बहुत ही जल्द जिला मुख्यालय का घेराव करेगी जिसमें हजारों की संख्या में किसान पहुंचेंगे इस मौके पर तहसील सचिव गढ़ नजमुद्दीन मनप्रीत सिंह रोहित मोरल आदि लोग मौजूद रहे।
अप्सरा साड़ीज से खरीदें न्या कलेक्शन: 9997358158