कार ने मारी स्कूटी को टक्कर, दो घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी के पास गलत दिशा से आ रही कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान स्कूटी सवार दोनों युवक घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया और कार को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मेरठ के बिजौली पीपली खेड़ा निवासी बंटी पुत्र राजवीर और हरीराज त्यागी पुत्र फकीरचंद स्कूटी पर सवार होकर सोमवार की शाम करीब 8:00 बजे बुलंदशहर से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी के पास पहुंचे तो गलत दिशा से आई कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान स्कूटी सवार सड़क पर गिर गए और कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/
30 हजार लाएं, नकद पुरस्कार व उपहार के साथ सेंट्रल लोक लगी ई-रिक्शा घर ले जाएं: 7906867483