प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत की साख बढ़ी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कसेरठ बाजार में बुधवार को आयोजित जन चौपाल में मुख्य अतिथि डॉ विकास अग्रवाल क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है, तेजी से आत्मनिर्भर हुआ है भारत का दुनिया में सम्मान बढ़ा है।भाजपासरकार सर्व-समाज, सर्व वर्ग तथा बिना किसी भेदभाव के सभी का विकास कर रही हैं। सरकार गरीब कल्याण,किसान सम्मान को समर्पित हैं, 22 जनबरी को मोदी जी के नेतृत्व में सबके आराध्य भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का उद्धाटन होने वाला है।
2024 में मोदी को पूर्ण समर्थन देने के लिए उपस्थित जनों को डा विकास अग्रवाल ने सभी बंधुओ को शपथ दिलाई।संचालन रविन्द्र गुप्ता ने किया।इस अवसर पर डॉक्टर जेके गुप्ता जितेंद्र माहेश्वरी विजय गुप्ता आशीष विजय गुप्ता अमिताभ गुप्ता पवन गोयल नवीन गोयल डॉ अजय मित्तल पंकज जैन विशाल मित्तल बृजेश गोयल रविंद्र गुप्ता सुधीर अग्रवाल राज वर्मा आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
अब सीखें मेकअप कोर्स और पाएं FREE KIT: 9654657314