हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के कस्बा बहादुरगढ़ में एक बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। इस दौरान बाइक सवार घायल हो गया। मौके पर मौजूद दो पत्रकारों ने घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही परिजनों को भी सूचित किया जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को अर्जुन बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। जैसे ही वह बहादुरगढ़ कस्बे में पहुंचा तो उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क पर फिसल गई। इस दौरान पत्रकार अनुज चौधरी और सोनू चौधरी ने देर किए बिना घायल को अस्पताल पहुंचाया और घायल बाइक सवार के परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर परिजन तथा पुलिस मौके पर पहुंचे जिसके बाद गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल को एंबुलेंस की मदद से भेजा गया। घायल के परिजनों ने पत्रकारों का आभार जताया।
30 हजार लाएं, नकद पुरस्कार व उपहार के साथ सेंट्रल लोक लगी ई-रिक्शा घर ले जाएं: 7906867483