कोहरे के कारण साढ़े सात घंटे देरी से पहुंची ट्रेन






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बढ़ते कोहरे के प्रकोप के कारण ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से पहुंची। यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनों का इंतजार करते-करते यात्री बेहाल हो गए। अयोध्या कैंट से चलकर पुरानी दिल्ली को जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे 30 मिनट की देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, प्रयागराज से मेरठ को जाने वाली संगम एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची। इसी के साथ सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस 7:30 घंटे की देरी से, प्रयागराज से चलकर सहारनपुर को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 3:30 घंटे, बरेली से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से, भुज से चलकर बरेली को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, टनकपुर से पुरानी दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से पहुंची जिसके कारण यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।

ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू

https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/

Tata Zudio में 12% Assured Return के साथ करें निवेश: 8010510000

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

    Share

    Shareजनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव मुराद पुर जनुपुरा में कल्याण पुरा के एक शराबी की सड़क पार करते वक्त बाईक से टकरा कर मौत हो गयी।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। Related posts:कार की चेकिंग के दौरान चालक व यातायात पुलिसकर्मी में कहासुनीVIDEO: कार की टक्कर से गिरा बिजली का खम्भाडीएम ने कांवड़ मार्गों का किया निरीक्षणOriginally posted 2020-03-01 11:51:02.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!