हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बढ़ते कोहरे के प्रकोप के कारण ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से पहुंची। यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनों का इंतजार करते-करते यात्री बेहाल हो गए। अयोध्या कैंट से चलकर पुरानी दिल्ली को जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे 30 मिनट की देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची, रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, प्रयागराज से मेरठ को जाने वाली संगम एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची। इसी के साथ सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस 7:30 घंटे की देरी से, प्रयागराज से चलकर सहारनपुर को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 3:30 घंटे, बरेली से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से, भुज से चलकर बरेली को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, टनकपुर से पुरानी दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से पहुंची जिसके कारण यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/
Tata Zudio में 12% Assured Return के साथ करें निवेश: 8010510000