हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक गिर गया है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक गिर जाएगा जिससे क्षेत्र वासियों को और भी कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा। इन दिनों अधिकतम तापमान 20 तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास बना हुआ है। संभावना है कि कुछ दिन बाद न्यूनतम तापमान छह डिग्री तक गिर जाएगा जिसके चलते लोगों को सर्द हवाओं का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। सुबह और रात के समय सड़कों पर कोहरा छाने की वजह से गलन भी बढ़ गई है। कोहरे में वाहन चालकों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संभावना है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री तो न्यूनतम तापमान सात डिग्री के आसपास बना रहेगा जबकि हवा की बात करें तो अनुमान है कि छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर