पालिका ने 39 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ राजस्व संग्रह को लेकर जागरूक हो गई है। पालिका ने 39 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया था, इन भवन स्वामियों से हाउस टैक्स, जलकर, सीवरेज टैक्स को जमा करने की अपील की गई।
लेकिन नोटिस के बाद भी राजस्व जमा नहीं करने वालों के दरवाजे पर विभाग की टीम पहुंचकर राजस्व जमा करने की अपील कर रही है। ताकि अधिक से अधिक राजस्व जमा हो सकें। बता दें कि नगर पालिका परिषद हापुड़ का 32 सरकारी विभागों पर करीब 46 करोड़ बकाया है।
इस राजस्व को वसूलने के लिए पालिका ने डीएम के माध्यम से विभागों के अध्यक्षों को एक पत्र भेजा था, जिसमें हाउस टैक्स, जलकर व सीवरेज टैक्स जमा करने की अपील की गई। वहीं पालिका का 39 भवन स्वामियों पर 50 लाख का टैक्स बकाया है।
अपनी दुकान, स्कूल, फैक्ट्री, की Website & App बनवाने के लिए या अपना बिज़नेस ऑफलाइन से ऑनलाइन करने के लिए संपर्क करें Mob – 9105245101