परिवहन विभाग की करोड़ों की जमीन पर कब्जे का प्रयास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की खाली पड़ी 84 बीघा भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने वहां लगे 20 खंबे भी क्षतिग्रस्त कर दिए। मामले की जानकारी मिलने पर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार पलवाड़ा रोड पर परिवहन निगम की 84 बीघा भूमि है जिस पर शासन स्तर से पीपीपी मॉडल की तर्ज पर अंतर राज्यीय बस अड्डा बनाया जाना प्रस्तावित है लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने के कारण बस अड्डे का निर्माण शुरू नहीं हो सका। ऐसे में करोड़ों रुपए कीमत की इस भूमि पर काफी समय से विवाद भी रहा है। इसकी पैमाइश कराकर खंभे लगा दिए गए। गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने 20 खम्भों को तोड़ दिया और कब्जा करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों व पुलिस ने जांच शुरू की।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर