पुलिस ने 12 घंटे में 2 महिलाओं सहित 25 वांछित को पकड़ा






Share

पुलिस ने 12 घंटे में 2 महिलाओं सहित 25 वांछित को पकड़ा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों की पुलिस ने एक अभियान आपरेशन आल आउट अभियान चलाकर गत 12 घंटे में ऐसे 25 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया, जो तारीख पर न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे। गिरफ्तार वारंटियों में दो महिलाएं भी शामिल है।

पकड़े गए वारंटी है- हापुड़ नगर पुलिस ने आदर्श नगर हापुड़ के शेरु, सरावा के महराज, व शिब्बू, ऊंचा काजीवाड़ा के सलमान मोती कालोनी की जरीना, सिद्धार्थ नगर के ऋषिपाल, थाना हापुड़ देहात के कोटला सादात के ललित, पुराना भीम नगर के अभिषेक उर्फ चक्कू, बाबूगढ़ पुलिस ने गांव बहारामपुर बाड़ली के फरमान व छपकौली के कूड़े, पिलखुवा पुलिस ने विनीत चौहान निवासी अतरौली, धौलाना पुलिस ने मजीदपुरा हापुड़ के इरफान, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गजरौला की धनवंतरी तथा बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव सदरपुर के कालीचरण तथा जखैड़ा के सतीश को तथा थाना सिम्भावली पुलिस ने गांव भौवापुर के सतवीर, अनूपपुर डिबाई के उम्मेद, फुलडेहरा के जगबीर, बिजेंद्र, राजेश, अजय, कालू तथा कुराना के मोहित व रोहित है।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    तीन बदमाश दबोचे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts:प्रशासन ने किसान की फसल पर बुलडोजर चलायासिंभावली पहुंचे वर्ल्ड पीस हार्मनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का सात हजार का चालानधौलाना: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाशOriginally posted 2020-03-01 12:04:09.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!