जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी, तैयारियां तेज
हापुड़, सीमन/ (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 अप्रैल को गढ़ अमरोहा से भाजपा के प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी सिखेड़ा स्थित कंवर सिंह तंवर के फार्म हाउस पर लोगों को संबोधित करेंगे। इसके लिए पंडाल भी बनाया जा रहा है जहां सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं, पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। शनिवार को जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा जनसभा स्थल पर पहुंचे और उन्होंने हेलीपैड व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। जनसभा की तैयारियां काफी हद तक पूरी हो गई हैं।
लोकसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है। राजनीतिक गलियारे में हलचल काफी तेज हो गई है। संभावना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 अप्रैल को सिखेड़ा पहुंचेंगे और कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। ऐसे में सीएम योगी के दौरे को देखते हुए अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं, हेलीपेड की तैयारी आदि का निरीक्षण किया।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010