सीएम के आगमन के चलते आज रूट डायवर्ट है
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार आज सिंभावली के सिखेड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के आगमन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है और ततारपुर गोल चक्कर पर रूट को डाइवर्ट कर दिया है। मेरठ से आने वाले वाहनों को बाईपास और बुलंदशहर की ओर निकल जा रहा है। हेड कांस्टेबल योगराज सिंह तारा और पीआरडी जवान भीमसेन आदि ने मिलकर बैरिकेडिंग की और वाहनों को डायवर्ट किया। हालांकि इस दौरान जाम की स्थिति पैदा हो गई जिसमें एक एंबुलेंस भी फंसी हुई नजर आई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर करीब 2:40 पर सिखेड़ा के गांव में बने हेलीपैड पर पहुंचेगा जिसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3:50 पर सीएम जनसभा से हेलीपैड के लिए रवाना होंगे जिसके चलते सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। आपको बता दें कि हापुड़ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में वह अपने प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के पक्ष में वोट मांगने के लिए आ रहे हैं जिसे लेकर जगह-जगह रूट डायवर्ट किया गया है।
होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500