जुए के ठिकाने पर पुलिस का छापा,सात जुआरी पकड़े
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना बहादुरगढ पुलिस ने एक फार्म हाउस के पास चल रहे जुए के एक ठिकाने पर छापा मारकर सात जुआरी धर दबोचे।पुलिस ने मौके से हजारों रूपए नकद व ताश बरामद की है।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने जुआ व सट्टा खेलते हुए 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार, जिनके कब्जे से नकदी व 52 ताश के पत्ते बरामद किए है।जुआरी कस्बा बहादुरगढ के अरूण,विक्की,रोहित, संजय,समीर राहुल व अब्दुल उर्फ चुन्ना है।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483