हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव गोंदी सलाई निवासी किसान के नाम खुले खाते में हुए 5.17 करोड़ रुपए के लेनदेन के मामले में आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। नोटिस देखकर किसान के होश उड़ गए जिसने पुलिस से मामले में न्याय की मांग की। एसपी के आदेश पर साइबर क्राइम थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पीड़ित किसान हुसने आलम ने बताया कि गांव सुल्तानपुर निवासी साजिद से उसकी जान पहचान थी। साजिद ने उसकी मुलाकात दिल्ली के रहने वाले जितेंद्र से कराई थी। इसी बीच साजिद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मजदूर वर्ग के लोगों को आर्थिक मदद दी जा रही है। मजदूरों के खातों में एक-एक हजार रुपए की धनराशि सरकार द्वारा डाली जा रही है।
आर्थिक मदद दिलाने के नाम पर किसान हसने आलम के नाम पर साजिद, जितेंद्र और उसके साथी अमजद ने बैंक खाता खुलवा दिया। इसके लिए पीड़ित से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी ले लिए। तीनों ने मिलकर पंजाब नेशनल बैंक में उसका बजत खाता खुलवा दिया और डेबिट कार्ड, पासबुक, चेक बुक आदि अपने पास रख लिए। 2 साल पहले साजिद ने बैंक खाता बंद करने के लिए कहा। इसके बाद आरोपियों ने कुछ दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर कर बैंक में जमा कर दिए। आयकर विभाग द्वारा उसे एक नोटिस भेजा गया है जिसके अनुसार वर्ष 2021-22 में उसके बैंक खाते में 5.17 करोड़ रुपए जमा करने की बात कही गई है। नोटिस मिलने के बाद किसान के होश उड़ गए। जांच में पता चला कि साजिद ने अमजद और जितेंद्र से रूपयों का लेनदेन किया है। इन लोगों ने राज इंटरप्राइजेज के नाम से बैंक में खाता खुलवाया और फर्म के जरिए करोड़ों रुपए का लेनदेन किया। एसपी के आदेश पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065