हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): युवाओं के पास अभी भी मतदाता सूची का हिस्सा बनने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका है। दो चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी प्रदेश के युवा आनलाइन पंजीकरण कराकर न सिर्फ वोटर बन सकते हैं बल्कि चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के चुनाव में वोट भी डाल सकते हैं। युवा मतदाताओं को जोड़ने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने की मुहिम के तहत यह मौका दिया जा रहा है। मतदाता बनने के लिए युवाओं को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन फार्म छह भरना होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि किसी भी चरण के नामांकन की अंतिम तिथि के 10 दिन पूर्व तक यदि पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है तो मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में आ जाता है और वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। चौथे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है, ऐसे युवा जो 15 अप्रैल तक फार्म छह ‘भर देते हैं, वह इस चरण के चुनाव में मताधिकार बम प्रयोग कर सकेंगे। इसी प्रकार यांची चरण के नामांकन की अंतिम तिथि तीन मई है, इस चरण के तहत आने वाले युवा मतदाता 23 अप्रैल तक यदि आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे ती वे चुनाव में वोट दे सकेंगे। छठे चरण के लिए 26 अप्रैल व सातवें, के लिए, चार मई तक वोटर बनने के लिए, रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। आनलाइन पंजीकरण कराने वाले युवा लोस चुनाव के चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के लिए डाल सकेंगे वोट।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288