आचार संहिता उल्लंघन की सूचना हेतु सी विजिल एप का करे प्रयोग
हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com):उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संदीप कुमार ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन व्यय सम्बन्धी उपबन्धों के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने के लिए C-VIGIL एप विकसित किया गया है। C-VIGIL एप स्वतन्त्र, और निष्पक्ष निर्वाचन के संचालन में नागरिकों की सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका पर जोर देता है। C-VIGIL एप एक उपभोक्ता अनुकूल मोबाइल एप्लीकेशन है। इसे संचालित करना आसान है, जिसका उपयोग वर्तमान लोकसभा निर्वाचन की घोषणा की तारीख से उल्लंघनों की रिपोर्टिंग के लिए किया जा सकता है। इस एप की विशेषता यह है कि यह केवल लाइव फोटो/वीडियो और आटोलोकेशन ही कैप्चर करता है ताकि निगरानी टीम को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए डिजिटल साक्ष्य मिलना सुनिश्चित हो सके।
इस एप को ऐसे किसी भी स्मार्ट फोन में इंस्टाल किया जा सकता है, जिसमें कैमरा, इण्टरनेट कनेक्शन और जीपीएस एक्सेस हो। इस एप का उपयोग करके आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाओं को देखते ही तत्काल इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं और इसके लिये उन्हें रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में भी नहीं जाना पड़ेगा। यह एप निगरानी दलों के साथ जुड़ा है. जिससे एक तीव्र और सटीक रिपोर्टिंग, कार्यवाही और निगरानी प्रणाली का निर्माण होता है। शिकायत दर्ज करने से पहले आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधि की केवल एक तस्वीर या 2 मिनट का वीडियो और संक्षिप्त में इसका वर्णन कर दें। शिकायत के साथ कैप्बर की गयी जानकारी स्वतः ही जिला नियंत्रण कक्ष में चली जाती है, जिससे निगरानी दल को कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर भेज दिया जाता है। C-VIGIL एप के माध्यम से दर्ज की गयी शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट में किया जाता है। C-VIGIL एप वेबसाइट https://cvigil.eci.gov.in/theme/user-manual.html से तथा गूगल प्ले स्टोर एवं ऐप्पल स्टोर से भी निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।अतः समस्त जनसामान्य से अपेक्षा की जाती है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन व्यय सम्बन्धी उपबन्धों के उल्लंघन की किसी भी शिकायत के लिए C-VIGIL एप का उपयोग करने का कष्ट करें।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789