हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला श्रीनगर के रहने वाले राजकुमार शर्मा 100 से अधिक बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं जिनकी जगह-जगह प्रशंसा हो रही है और लोग उन्हें उदाहरण के तौर पर भी देख रहे हैं। वह समाज सेवा में हमेशा लोगों के साथ खड़े रहते हैं। दरअसल 2008 में राजकुमार शर्मा की पत्नी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही थी। तब उन्हें रक्त की जरूरत थी। ऐसे में काफी प्रयासों के बाद खून का इंतजाम हो सका था। तभी उन्होंने प्रण लिया कि वह रक्तदान कर लोगों की जिंदगी को बचाएंगे। तब से लेकर अब तक 16 वर्षों से राजकुमार रक्तदान कर रहे हैं। वह 100 से अधिक बार ब्लड दे चुके हैं। 100 से अधिक बार रक्तदान करने पर राजकुमार को उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सम्मानित भी किया था।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065