गैर इरादतन हत्या के दो अभियुक्त को कारावास व अर्थदण्ड की सजा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पुलिस महानिदेशक उ0प्र0* के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए 02 अभियुक्तों को 03 वर्ष का कठोर कारावास व 10-10 हजार (20,000/- रुपये) के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।अभियुक्त जनपद हापुड के गांव शाहपुर फगौता के कृष्ण और राकेश है।पुलिस ने जेल भेज दिया है।
https://ehapurnews.com/get-your-sewer-septic-tank-cleaned-by-machine-on-one-phone/