नेह नीड के बच्चो के दांत व त्वचा की जांच
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर अभावग्रस्त बच्चो के लिए संचालित नेह नीड में अध्ययन रत बच्चो के दांत व त्वचा की जांच चिकित्सकों के द्वारा की गई और चिकित्सको ने उपचार व सुरक्षा के उपाय बताए गए।
अभावग्रस्त बस्तियों से आने के कारण अधिकांश बच्चे त्वचा रोगों से अनभिज्ञ होते हैं. साथ ही दांतो की सफाई आदि का ज्ञान भी नहीं होता इस कारण दांतो सम्बंधित बीमारियां छोटी आयु में ही हो जाती हैं।डाक्टर समीर (MDS) गजरौला ने नेह नीड में सोमवार को आकर सारे बच्चों का दाँत परीक्षण किया तथा बाद में आवश्यक उपचार भी किया।गाज़ियाबाद की होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ उपमा शर्मा ने त्वचा रोगों से पीड़ित बच्चों का परीक्षण किया और उन्हें बदलते मौसम में आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी।
डाक्टर समीर और डाक्टर उपमा शर्मा के प्रति नेह नीड़ परिवार ने आभार व्यक्त किया।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर